24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News :आज पर्यावरणीय प्रदूषण एक वैश्विक चुनौती

Gaya News : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गया कॉलेज में कार्यक्रम

गया. गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड प्रशिक्षुओं ने प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र के दिशा निर्देश पर अभ्यास शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया. शैक्षणिक गतिविधि के माध्यम से पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया. शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि मध्य विद्यालय डेल्हा, मध्य विद्यालय भारत सेवा आश्रम में बच्चों के साथ पौधारोपण किया. उन्हें पेड़ पौधों के महत्व पर बीएड प्रशिक्षुओं ने विस्तार बताया. वहीं टी मॉडल स्कूल व शहिद आरक्षी मध्य विद्यालय में बीएड प्रशिक्षुओं के सहयोग से अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग्स के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरणीय खतरे के प्रति संदेश दिया. मिशन मध्य विद्यालय गेवाल बिगहा में विद्यार्थियों के लिए पर्यावरणीय जागरूकता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संदेश में डॉ धीरज ने कहा कि आज पर्यावरणीय प्रदूषण एक वैश्विक चुनौती है भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व इस चुनौती से जूझ रहा है. ग्लोबल वार्मिंग, अम्ल वर्षा और परिस्थितिकीय संतुलन जैसी कई वैश्विक समस्या है जो संपूर्ण मानव जाति के लिए हानिकारक है. सुविधाओं की होड़ में और आधुनिकीकरण के अंधी दौड़ में हम भविष्य की चिंताओं को छोड़कर वर्तमान को संवारने और उसके सुख सुविधाओं को लेने में लगे हुए हैं. ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने का सबसे सरल उपाय पौधारोपण ही है. मौके पर इंटर्नशिप कोआर्डिनेटर डाॅ रानी, नीना प्रियदर्शनी, डाॅ अभिषेक कुमार, डाॅ सदरे आलम, अमरेंद्र कुमार, निखत परवीन, अजय शर्मा व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel