28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झींगई डिहरा गांव के पास बाइक पलटने से युवक घायल, रेफर

थाना क्षेत्र के झींगई डिहरा गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

भभुआ ग्रामीण. थाना क्षेत्र के झींगई डिहरा गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाये, यहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इसके बाद परिजन उसे एंबुलेंस की सहायता से वाराणसी ट्राॅमा सेंटर ले गये. जानकारी के अनुसार, घायल बाइक सवार सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गांव निवासी गणेश राम का 40 वर्षीय पुत्र चंद्रमा राम बताया जाता है, जो एक पशु चिकित्सक हैं. बताया गया कि गुरुवार को चंद्रमा राम भभुआ थाना क्षेत्र के झींगई डिहरा गांव में एक बीमार पशु का इलाज करने गये थे. वहां से बीमार पशु का इलाज कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे.झींगई डिहरा गांव के बाहर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी, इस हादसे में पशु चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसे देख आसपास के लोग इस हादसे की सूचना घायल के परिजनों को दी और घायल को सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel