भभुआ सदर.
रविवार दोपहर भगवानपुर थानाक्षेत्र के पड़री गांव में मोटर पंप चलाने के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान अतुल लाल के बेटे नागेंद्र लाल के रूप में की गयी. पता चला है कि युवक रविवार दोपहर 12 बजे घर में मोटर पंप चालू कर रहा था. पंप चालू करने के दौरान ही बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. हालत गंभीर होने पर उसे परिजन आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां युवक की जांच करने के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में डॉक्टर के मृत घोषित किये जाने के बाद परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये ही लेकर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है