चैनपुर.
थाना क्षेत्र के तिवई गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक घायल हो गया. घायल युवक को परिजन चैनपुर थाना पर ले जाया गया. पुलिस से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. घायल युवक की पहचान तिवई गांव निवासी दिलशाद आलम के बेटे आफताब आलम के रूप में की गयी. घायल आफताब आलम ने बताया कि वह गांव में ही था. इस दौरान गांव के ही अभिषेक कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र राम, विकास राम आदि आकर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. मामले में आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है