21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के स्कूल अब खुलेंगे? KK Pathak ने आदेश को बताया गलत, पूछा- ये कैसी सर्दी जो केवल छात्रों पर गिरती है..

KK Pathak बिहार में ठंड के कारण स्कूल बंद के आदेश से नाराज हैं. उन्होंने सभी डीएम और कमिश्नरों को पत्र लिखा है और स्कूल बंद करने के आदेश पर सवाल खड़े किए हैं. एसीएस ने कहा कि ये कैसी शीतलहर है जो केवल छात्रों पर गिरती है..

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ( kk Pathak ) को लेकर कयासों का दौर पिछले कुछ दिनों से चलता रहा और अब उन्होंने अपने ही अंदाज में इसपर विराम लगा दिया है. के के पाठक छुट्टी के बीच में ही वापस लौट आए हैं और एसीएस के पद को फिर से संभाल लिया है. वहीं पद संभालते ही के के पाठक फिर एकबार एक्शन में आ गए हैं. बिहार में प्रचंड ठंड को देखते हुए जिलाधिकारियों ने स्कूलों में कक्षा 8 तक के संचालन को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया था. के के पाठक ने अब इन आदेशों पर सवाल खड़े किए हैं और जिलाधिकारियों और आयुक्तों को नसीहत दी है.

छुट्टी से लौटते ही एक्शन में आए के के पाठक

 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को छुट्टी से लौट आये. उन्होंने अपना पदभार खुद ग्रहण किया. वहीं पदभार संभालते ही के के पाठक एक्शन मोड में दिखने लगे हैं. उन्होंने ठंड को लेकर स्कूलों में कक्षाओं का संचालन बंद करने के आदेश पर सवाल खड़े किए हैं. डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त को उन्होंने निशाने पर लिया है और कई सवाल पूछते हुए उन्हें नसीहत भी दे दी है.

जिला प्रशासन के आदेश पर उठाए सवाल

के के पाठक ने सभी प्रमंडल आयुक्तों को पत्र भेजा है. जिसमें लिखा गया है कि पिछले दिनों सर्दी/ शीतलहर के कारण विभिन्न प्रमंडलों के विभिन्न जिलों में तरह-तरह के आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए. इन आदेशों को देखने से ये लगता है कि धारा-144 के तहत ऐसे फैसले लिए गए. लेकिन धारा 144 के तहत स्कूल बंद किया जाना एक गंभीर और वैधानिक मामला है. क्योंकि इसके तहत हम कानून की धारा 144 CrPc का आह्वान करते हैं. के के पाठक ने इस धारा के उपयोग करने को लेकर कहा कि अगर हम कानून की कोई ऐसी धारा का उपयोग करते हैं तो हमें ये ख्याल रहना चाहिए कि इसके तहत पारित आदेश न्यायिक जांच पर खरा उतरे. यह समान परिस्थिति में सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए.

Also Read: केके पाठक छुट्टी से लौटे, शिक्षा विभाग के एसीएस का पदभार संभाला, शनिवार को करेंगे बैठक
के के पाठक का तीखा सवाल

के के पाठक ने जिला दण्डाधिकारियों के फैसले पर सवाल उठाए हुए पूछा है कि इस धारा के तहत केवल स्कूलों को ही बंद किया गया है. अन्य संस्थानों का इसमें जिक्र नहीं है. जैसे- कोचिंग संस्थानों, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकान आदि.. उन्होंने सवाल किया है कि जिन जिलों में स्कूलों को बंद किया गया वहां के जिला प्रशासन से यह पूछा जा सकता है कि ये कैसी सर्दी या शीतलहर है जो केवल विद्यार्थियों पर ही गिरती है और कोचिंग संस्थानों में नहीं गिरती?उन्होंने पत्र में लिखा है कि इन कोचिंग संस्थानों या ट्यूशन के लिए हमारे ही विद्यालयों के बच्चे पढ़ने जाते हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel