28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव के साथ पटना पहुंचे लालू यादव, छठ को लेकर कहीं बड़ी बात, दी शुभकामनाएं

पटना एयरपोर्ट पर दोनों राजद नेता ने मीडिया से बातचीत की. सबसे पहले लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. राजद सुप्रीमों ने कहा कि छठी मईया से बिहार की उन्नति की कामना करते हैं.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर दोनों राजद नेता ने मीडिया से बातचीत की. सबसे पहले लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. राजद सुप्रीमों ने कहा कि छठी मईया से बिहार की उन्नति की कामना करते हैं. लालू ने आगे कहा कि महापर्व छठ अब अंतर्राष्ट्रीय त्योहार हो गया है. छठ व्रत को हर कोई बहुत ही श्रद्धा पूर्वक मनाते हैं. इस पर्व में पूरा परहेज करते हैं साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हैं. लालू ने छठ व्रत की तमाम बिहार वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बिहार की उन्नति की कामना हम छठी मईया से करते हैं.

मां छठी मईया सभी के जीवन में खुशहाली लाए

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रदेश वासियों को छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि मां छठी मईया सभी के जीवन में खुशहाली लाए. सब आगे बढ़े बिहार तरक्की करे यही कामना हम छठी मईया से करते हैं. अहमदाबाद में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाईनल मैच पर कहा कि वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है जिस प्रकार से टूर्नामेंट में एक भी मैच इंडियन टीम नहीं हारी है. हमको लगता है कि चैम्पियन स्टाइल में ही लास्ट मैच खत्म करना चाहिए. जीत भारत की ही होगी.

Also Read: छठ पूजा: बिहार में कब देना है अस्ताचलगामी और उदित सूर्य को अर्घ्य? जानिए अपने जिले की टाइमिंग

तेज प्रताप यादव ने लिया छठ घाट का जायजा

इधर, पटना के छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए निकले मंत्री तेजप्रताप यादव आज जेपी सेतु के पाया नंबर 93 स्थित छठ घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छठ घाट का जायजा लिया और एक चीजों को देखा. तेजप्रताप यादव ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहारवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. कहा कि हम लगातार पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. कही कोई कमी तो नहीं रह गयी यह देखने के लिए हम निकले है. जहां कोई कमी दिखेगी उसे जिला प्रशासन की टीम के द्वारा पूरा किया जाएगा.

कहीं से कोई कमी नहीं होने दी जाएगी

तेज प्रताप ने कहा कि छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसका मुख्य कारण महागठबंधन इंडिया की सरकार है. इसलिए छठ घाट की बेहतर व्यवस्था की गयी है. बिहार सरकार ने यह व्यवस्था की है. कही से कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. छठ व्रतियों को घाट पर कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए छठ घाटों पर व्यापक सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. वही वर्ल्ड कप फाइनल मैच पर तेजप्रताप ने कहा कि भगवान सूर्य से अराधना करेंगे कि इंडिया जीते.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel