21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: गांव में घुसे तेंदुए ने कुत्ते व बकरी को बनाया शिकार, कमरे में किया बंद, छह घंटे बाद आया पकड़ में

मल्लाही टोला गांव में एक घर में तेंदुए के घुसने के बाद वनकर्मियों की टीम के साथ ट्रेंकुलाइजर गन, पिंजर, बॉयोलोजिस्ट व डॉक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया. जहां ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दो बार ट्रेंकुलाइज कर तेंदुआ को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.

वाल्मीकिनगर के जंगलों से निकलकर आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे है. इस बार वीटीआर (वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व) से भटक कर एक तेंदुआ नयागांव रामपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर मल्लाही टोला गांव के एक पशु बथान में पहुंच गया. जहां रविवार की रात घर में घुसे तेंदुए ने दो बकरियों का शिकार बना लिया तथा एक को घायल कर दिया. तेंदुए को देखकर पशु स्वामी के अंदर डर व्याप्त हो गया. लेकिन हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तेंदुआ के घर में घुसते ही वह घर के बाहर से दरवाजा को बंद कर दिया और आस पास के लोगों को जानकारी दी. लोगों ने लाठी डंडा से घर को घेर लिया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वनरक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.

क्या है मामला

रविवार के देर रात लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव रामपुर पंचायत के समीप मदनपुर वन प्रक्षेत्र कांटी उपखंड के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ जंगल से सटे मल्लाही टोला गांव के एक घर में घुस कर दो बकरियों को मार डाला है. गृह स्वामी श्याम बदन यादव ने बताया कि वह शौच कर आ रहा था. तभी घर के सामने कुत्ता के भौंकने की आवाज सुन गया तो देखा कि एक बड़ा तेंदुआ कुत्ता को मुंह से दबोचे मेरे सामने आ रहा है. तेंदुआ को देख वह डर से चिल्लाने लगा. तभी कुत्ता को छोड़ तेंदुआ घर के सामने बथान का दरवाजा तोड़ कर घुस गया. जिसमें चार बकरियां बांधी गयी थी. तेंदुआ को घर के अंदर जाने के बाद वह बाहर से दरवाजा को बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गयी.

श्याम बदन की हिम्मत व सुझबूझ से रेस्क्यू हुआ आसान

रामपुर मल्लाही टोला गांव निवासी श्याम बदन यादव ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तेंदुआ के घर में घुसते ही बाहर से दरवाजा को बंद कर दिया. ताकि तेंदुआ रात के अंधेरे का फायदा उठा कहीं भाग नहीं सके और आसानी से पकड़ा जा सके. अगर तेंदुआ को घर में बंद नहीं किया गया रहता तो शायद हो रही हल्की बारिश और अंधेरे में तेंदुआ का रेस्क्यू कर पाना वन विभाग के लिए एक चुनौती साबित हो जाता और तेंदुआ लोगों पर खतरा बनता साबित होता.

कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ का हुआ रेस्क्यू

घर में बंद होने के बाद भी तेंदुआ को रेस्क्यू कर पाना एक चुनौती बनता जा रहा है. वनकर्मियों व एक्सपर्ट टीमों ने कड़ी मशक्कत कर छह घंटा तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अंतत: तेंदुआ का सफल व सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.

भटक कर रिहायशी इलाकों में आ जाते है वन्यजीव

उल्लेखनीय हो कि रामपुर मल्लाही टोला से लगे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर क्षेत्र के जंगल में वन्य प्राणी विचरण करते हैं. जो रिहायशी इलाकों की ओर भी आ जाते हैं. बताया जाता है कि गांव के कुत्तों के शोर के कारण वन्यजीव रास्ता भटक कर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. डीएफओ ने बताया कि जंगल से सटे गांव एक दूसरे से खुला क्षेत्र है. जिससे वन्यजीवों का आना जाना लगा रहता है लोगों को सतर्कता बरतना बेहद जरुरी है.

Also Read: बिहार में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की जांच तीन माह में पूरी करें, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
बोले डीएफओ

इस संबंध में वीटीआर वन प्रमंडल दो डीएफओ डा. नीरज नारायण ने बताया कि रविवार की देर रात मल्लाही टोला गांव में एक घर में तेंदुआ की घुसने की सूचना मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए मदनपुर वन क्षेत्र व गोनौली वन क्षेत्र से वनपाल, वनरक्षी अतिरिक्त वनकर्मियों की टीम के साथ ट्रेंकुलाइजर गन, पिजरा, बॉयोलोजिस्ट व डॉक्टरों की टीम को भेजा गया था. डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों की टीम व डाक्टरों की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दो बार ट्रेंकुलाइज कर तेंदुआ को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि तेंदुआ द्वारा नुकसान पहुंचाने वाले परिजनों की ओर से आवेदन मिला है. इसकी जांच पड़ताल कर मुआवजा राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel