सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर- पिपरा एनएच 106 पर दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैहरी पंचायत के बैरबन्ना निवासी शत्रुघ्न चौहान का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार जा रहा था. इसी दौरान चार चक्का वाहन ने बच्चे को धक्का मार दिया, जिससे बच्चा घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों बच्चे की गंभीर स्थिति को देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाने के दौरान बच्चे की मौत रास्ते में ही हो गयी. शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने एसआइ राजीव कुमार को स्थल पर भेज दिया. जहां एसआइ ने पुलिस बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है