मधेपुरा. सदर थाना अंतर्गत मठाही ओपी में ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल के नेतृत्व व दंडाधिकारी चंदन पासवान, उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार के उपस्थिति में बड़ी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया. सदर अनुमंडल क्षेत्र के कुल 11 थाना के कुल 36 कांडों में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जब्त की गयी कुल 1456 लीटर शराब का नष्ट किया गया,जिसमें 1018 लीटर विदेशी व 438 लीटर देसी शराब शामिल है. उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार की शराबबंदी नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है