मुरलीगंज. पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कार से 165 लीटर विदेशी बरामद किया. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक फरार हो गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार सूचना मिली कि एनएच-107 बाइपास होकर एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए एसआइ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मीरगंज के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक कार (बीआर वन एचएफ 2710) पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगा. पीछा करने पर कार जोरगामा स्थित बजरंगबली मंदिर के पास पंचर हो गयी. कार सवार तस्कर खेत की ओर भागने लगे. पुलिस ने एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर बिट्टू कुमार, वार्ड संख्या एक नौलखिया, मधेपुरा का निवासी है.पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है