बिहारीगंज
बिहारीगंज स्थित पारामाउंट स्कूल के 19 बच्चे क्वालिफाइड हुये मेनेजिंग डायरेक्टर करिम खान ने बच्चों को मिठाई खिलाकर हौसला अफजाये किये. निदेशक राजू खान ने सभी बच्चों को बधाई देते हुये कहा कि अब्दुल, रविशंकर, हिमांशु, माही, पीहु रानी, नेहा कुमारी, नेहा राज, अमरदीप, श्रेयस, नितेश, नवश्री, साक्षी, सादुल्लाह, सादिया, प्रगति, अंकित, प्रतिक, सुयश, अभिषेक 19 बच्चों को सफलता मिली. सचिव प्रमोद मेहता ने कहा कि यह विद्यालय प्रत्येक वर्ष नवोदय एवं ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में सफलता दिलाने के लिए मशहूर हो गया है. प्राचार्या इसरत परवीन ने कहा कि इस शानदार सफलता से पूरे विद्यालय परिवार काफी उत्साहित है और खुशी का माहौल बना हुआ है. आगामी 2026 के लिए भी दिनांक 02/07/2025 से कक्षा प्रारंभ कर दिया जायेगा. ब्रांच हेड गुड्डी ने कहा कि ग्रामीण इलाके के बच्चों के लिए यह विद्यालय वरदान साबित हो रहा है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक रिना कुमारी, सोनी कुमारी, शारबा कौशर,रूबी खानम, जबीना खातुन, अवनीत सुंदरम, अभिभावक अभय कुमार, बिमल कुमार, नूर आलम, प्रमोद कुमार, रूबी खानम, डि. एन. राय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है