22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन 87 ट्रेनी पुलिस जवानों के इन्फेक्शन का हुआ इलाज

दूसरे दिन 87 ट्रेनी पुलिस जवानों के इन्फेक्शन का हुआ इलाज

सिंहेश्वर. मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन 87 ट्रेनी पुलिस जवानों के इन्फेक्शन का इलाज किया गया. बताया गया कि जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पुलिस केंद्र में लगभग एक सौ ट्रेनी पुलिस जवान एक साथ इन्फेक्शन का शिकार हो गया था, जिसमें पहले दिन लगभग 45 ट्रेनी पुलिस जवानों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया गया था. दूसरे दिन भी 87 पुलिस जवानों का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. इसमें वैसे भी ट्रेनी पुलिस जवान थे जिनका इलाज गुरुवार को किया गया था. वहीं दूसरी तरफ बताया गया कि नवनिर्मित पुलिस केंद्र में पानी की स्थिति खराब है. गंदे पानी से ही खाना भी तैयार किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे दिन भी ट्रेनी पुलिस जवान को फुंसी, खुजली व जलन की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जो लगातार शरीर में फैल रहा है. जवानों ने बताया कि सभी 20 जुलाई को ट्रेनिंग के लिए मधेपुरा पुलिस केंद्र में पहुंचे थे, जहां पानी गंदा व बदबूदार है. पानी में मात्रा में आयरन मौजूद है. पानी को रखने के कुछ देर बाद ही उसमें आयरन जम जाता है. संभवतः उक्त इन्फेक्शन पानी के वजह से हो सकता है. वहीं उपाधीक्षक सह आपातकालीन प्रभारी डॉ प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि सभी ट्रेनी पुलिस जवान का जांच करने के साथ- साथ दवाई दी गयी है. उक्त परेशानी जहरीले कीड़े के वजह से हो सकता है. सार्जेंट विकास कुमार ने बताया 87 जवानों के द्वारा इन्फेक्शन की बात कही गयी. शिकायत मिलने के तुरंत बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करने के साथ- साथ इंफेक्टेड जवानों को मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel