पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप लगाया गया. बीडीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने कैंप का जायजा लिया. मौके पर कुरसंडी पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह ने बताया कि 26 मई से शुरू होकर यह शिविर 28 मई तक चलेगा. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक राजकिशोर झा, स्वास्थ्य समन्यवक मनीष कुमार, किसलय कुमार कार्यपालक सहायक, विकास मित्र विवेकानंद सादा, सुदर्शन पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है