22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश को बचाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता – राष्ट्रीय अध्यक्ष

देश को बचाने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता - राष्ट्रीय अध्यक्ष

मुरलीगंज.

देश संकटकालीन दौर से गुजर रहा है. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है. देश को बचाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है. उक्त बातें आज यहां प्रखंड अंतर्गत मुसहरनियांरही गांव में भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर के दरवाजे पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय नौजवान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन कुमार सिन्हा ने कही. नौजवान संघ के राष्ट्रीय महासचिव सुखजिंदर सिंह महेश्वरी ने कहा कि देश में मुख्य समस्याओं से लोगों का ध्यान बरगलाने के लिए हिंदू मुसलमान व हिंदुस्तान पाकिस्तान की राजनीति की जा रही है. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है. प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने वाली मोदी सरकार रोजगार में लगे करोड़ों लोगों की छटनी कर दी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरमों को कौड़ी के दाम बेचा जा रहा है. अखिल भारतीय नौजवान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू देव ने कहा कि बिहार सरकार की नौकरियों में रिक्त स्थानों पर बहाली नहीं हो पायी. बिहार की सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ चुकी है, अब बिहार में बदलाव कि आवश्यकता है. मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय, भाकपा के अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा, वरीय नेता अनिल भारती, युवा नेता उमाशंकर मुन्ना, छात्र नेता वसीम उद्दीन उर्फ नन्हें सद्दाम हुसैन, शुभम स्टालिन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel