सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएचसी में गुरुवार को नवजात की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों ने को हंगामा किया. परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कुम्हार टोला पटोरी वार्ड 14 निवासी मंटू कुमार पंडित ने बताया कि एक दिन पूर्व गर्भवती पत्नी गुरु कुमारी को अस्पताल लेकर आया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने जांच के बाद नवजात को स्वस्थ बताया. कहा कि तीन घंटे के बाद डिलीवर हो जायेगा. तीन घंटा बीतने के बाद जब एएनएम को डिलीवरी के बारे में पूछने गया तो वह सोने चले गयी थी. जब उनसे पूछा गया तो एएनएम ने झल्लाते हुए जाने के लिए बोलते हुए कहा कि सुबह में डिलीवरी होगा. जब सुबह डिलीवर हुआ तो नवजात मारा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ देवेंद्र ठाकुर, केडी यादव आदि पहुंचे. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि एएनएम माला कुमारी और कोश्या कुमारी से घटना के बारे में जानकारी ली गयी. बताया कि परिजनों के द्वारा कोई भी टेस्ट पहले नहीं करवाया था. हालांकि बच्चा स्वस्थ्य था. जब डिलीवरी के वक्त देखा गया तो पता चला कि प्लेसेंटा छोटा था. इस वजह से नवजात की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है