मधेपुरा. सदर प्रखंड के मध्य वासुदेव उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोपैती में गुरुवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह व उप विकास आयुक्त अनिल बसाक द्वारा एक पेड़ मां के नाम विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया. गुरुवार 32 हजार पौधा मनरेगा के द्वारा लगाया गया. मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण में भाग लिया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है