मधेपुरा. एसपी को मंगलवार को सूचना मिली सहरसा जिला निवासी 25 हजार रुपये का इनामी शातिर अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी सहयोगी के साथ मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्द्धनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज के पास इकट्ठा होकर बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रवेंद्र भारती के निर्देशन में टीम गठित किया. टीम में सदर थानाध्यक्ष पुनि विमलेन्दु कुमार, घैलाढ़ थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी व एसटीएफ को शामिल किया गया. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर चार अपराधी को पकड़ा. सहरसा जिला के बिहारा थाना निवासी विक्रम यादव के 22 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ कारी, मधेपुरा के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा वार्ड नंबर 11 निवासी गजेंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव, सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के योगेंद्र प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र रमेश यादव, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के पन्नालाल यादव के 55 वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र यादव को हथियार, मादक पदार्थ व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल से दो अपराधी भागने में सफल हो गया. इस संदर्भ में मधेपुरा बीएनएस, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया. कांड में फरार अपराधी पप्पू कुमार यादव पिता-गजेन्द्र यादव व दिलखुश कुमार पिता पप्पू कुमार दोनों सा-दुबही चमराही थाना-सौरबाजार जिला सहरसा को छापेमारी कर दो देसी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड संख्या-783/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया. प्रवीण ने स्वीकार ज्योतिष को गोली मारकर की थी हत्या गिरफ्तार शातिर अंतर जिला अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में भर्राही थानान्तर्गत ज्योतिष रजक की हत्या करने सहित कई घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि ज्योतिष रजक हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया था. दोनों हत्यारे की गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस द्वारा कर ली गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन देसी पिस्तौल, तीन गोली, दो नेटिव मस्केट, 248 ग्राम गांजा मोटरसाइकिल आदि बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार उर्फ करी पर मधेपुरा, सुपौल व सहरसा के अलग-अलग थानों में लगभग 14 मामले दर्ज है. छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार, पुअनि मिलेंद्र प्रसाद मंडल (मठाही शिविर प्रभारी) पुअनि अवधेश प्रसाद (घैलाढ़ थानाध्यक्ष) पुअनि पंकज कुमार तिवारी, पुअनि शशि प्रकाश, सिपाही जयकांत कुमार, होमगार्ड बिरेंद्र कुमार व एसटीएफ की टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है