कुमारखंड. थाना क्षेत्र की सिहपुर गढ़िया पंचायत में बाइक से घास लेकर घर लौट रही महिला की बाइक से गिर जाने के कारण मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर बाद पंचायत के सिहपुर वार्ड संख्या चार निवासी स्व गणेश यादव की 55 वर्षीय पत्नी कैली देवी पोते के साथ गुडिया बहियार में घास काट रही थी. घास काटने के बाद पुत्र राहुल कुमार के साथ बाइक पर घास व बच्चे के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान केरोसिन डिपो के समीप पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस दौरान घास समेत बच्चे को लेकर कुमारखंड-इसरायण पथ पर गिर पड़ी. इस दौरान उनके सर में गंभीर चोट लगी. इससे वह वहीं बेहोश हो गयी. सड़क पर गिरता देख खेत में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े और उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रीता कुमारी द्वारा इलाज शुरू करते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत्यु बाद परिजनों द्वारा शव को घर लाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है