सिंहेश्वर . थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहरी पंचायत के बुढ़ावे स्थित एनएच 106 पर शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा सहित चार लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान बुढ़ावे वार्ड 12 निवासी शंकर कुमार चौहान के रूप में हुई. शंकर के चचेरे भाई मिट्ठू चौहान ने बताया कि शंकर की बहन की शादी गुरुवार को हुई थी. सुबह बहन के साथ शंकर व राजू सुपौल जिला अंतर्गत सितवा गांव जाने वाले था. इसी बीच बुढ़ावे में हाइवा बीआर 09 जीसी 4590 की चपेट में बाइक सवार आ गया, जिससे शंकर व राजू घायल हो गया. इस दौरान शंकर की बाइक से दूसरे बाइक से टकरा गयी, जिससे त्रिवेणीगंज वार्ड 18 निवासी बाइक सवार अफरोज कुमार, मोमिना खातून व एक बच्चा घायल हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां शंकर की मौत इलाज के दौरान हो गयी. राजू को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि हाइवा के चालक बिहारशरीफ नालंदा पावापुरी 12 अश्लोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घर से डोली के बाद उठी अर्थी घर से बहन की डोली उठने के बाद एक अर्थी भी उठ गयी. जानकारी के अनुसार बैहरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी दिनेश चौहान की पुत्री की शादी गुरुवार की रात को थी. सुबह उसका पुत्र शंकर चौहान गांव के एक युवक पटनिया चौहान का पुत्र राजु चौहान के साथ के साथ लोकनिया में बहन के साथ जा रहा था. दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहा था. बैहरी में ईंट भट्ठा के पास हाइवा ने बाइक में धक्का मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है