ग्वालपाड़ा . अरार थाना क्षेत्र के रेसना वार्ड नंबर दो निवासी विद्यानंद ऋषिदेव को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यानंद ऋषिदेव थाना कांड संख्या 1/25के प्राथमिकी अभियुक्त है. तीन अप्रैल 2025 को जमीन संबंधी विवाद को लेकर अरार थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसमें विद्यानंद ऋषिदेव को अभियुक्त बनाया गया था. विद्यानंद ऋषिदेव पुलिस पदाधिकारी को चकमा देकर फरार चल रहे थे, जिसे मंगलवार की रात गश्ती दल के द्वारा छापेमारी अभियान चला कर विद्यानंद ऋषिदेव को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. गश्ती दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष विकास कुमार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है