कुमारखंड. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने निर्देश पर श्रीनगर थाना पुलिस ने गांजा की खेती के आरोपित रंजित कुमार सिंह उर्फ फाइटर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में गुप्त सूचना पर पुलिस ने इसराइन निवासी रंजित कुमार सिंह के आंगन से गांजा का पेड़ बरामद किया था. इसे लेकर उनके विरुद्ध थाना कांड संख्या-08/16 दर्ज किया गया था. इस मामले में जमानत पर थे. काफी दिनों से न्यायालय से अनुपस्थित चल रहा था. इस दौरान न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी है. न्यायालय में पेशी के लिए तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है