ग्वालपाड़ा . अरार थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय. यह जानकारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जीवछपुर वार्ड नंबर सात थाना भर्राही निवासी किशोर साह के लड़का गणेश कुमार को छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया. गणेश कुमार के विरुद्ध अरार थाना में कांड 174/23 दर्ज है. कांड के अभियुक्त गणेश कुमार के विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. वारंटी गणेश कुमार थाना पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने सहयोगी बलों के साथ छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है