मधेपुरा. अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् की नवगठित कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक 10 जून को होगी, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रो अंबिका दत्त शर्मा करेंगे. बैठक ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह परिषद् के सहसचिव डॉ सुधांशु शेखर भी उपस्थित रहेंगे. डॉ शेखर ने बताया कि अध्यक्ष के निदेशानुसार सचिव प्रो किस्मत कुमार सिंह ने उन्हें बैठक के तकनीकी पक्ष को संभालने की जिम्मेदारी भी दी है. डॉ शेखर ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष व सचिव के अलावा उपाध्यक्ष प्रो दिलीप चारण, डॉ रजनी सिन्हा व डॉ अजय कुमार सिंह, सहसचिव डॉ जयंत उपाध्याय, डॉ सुधांशु शेखर व डॉ कविता भट्ट, कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार और प्रधान संपादक प्रो शैलेश कुमार सिंह तथा प्रो श्यामल किशोर, प्रो पूर्णेन्दु शेखर व प्रो अवधेश कुमार सिंह (बेगूसराय) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है