मुरलीगंज भीषण गर्मी एवं लगातार बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए लायंस क्लब मुरलीगंज की टीम ने समाज के सफाई योद्धाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये रविवार की सुबह एक सराहनीय पहल की. नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अनंत कुमार के नेतृत्व में 72 सफाईकर्मियों को मच्छरदानी वितरित की गई. गौरतलब है कि इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी और जलजमाव के कारण नगर क्षेत्र में मच्छरों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में यह पहल न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इससे समाज के सबसे मेहनती एवं आवश्यक वर्ग के प्रति सम्मान भी प्रदर्शित हुआ. कार्यक्रम के दौरान अनंत कुमार ने कहा, “सफाईकर्मी हर दिन सुबह-शाम नगर की स्वच्छता के लिए कठिन परिश्रम करते हैं. हम सब के लिए वे असली नायक हैं. यह मच्छरदानी उन्हें मच्छरों से बचाने के लिए हमारी तरफ से एक छोटा सा तोहफा है. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जना सिद्धि सहित लायंस क्लब के सदस्य किशोर कुमार चौधरी, आलोक सर्राफ, प्रणय कुमार साहा, अनिल भूत, मिथिलेश कुमार, डॉ रोहित भगत समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे. सभी ने सामूहिक रूप से सफाईकर्मियों को धन्यवाद दिया और उनके बेहतर स्वास्थ्य व सुखद जीवन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है