-जयपुर के तकनीकी सहयोग से मारवाड़ी युवा मंच करा रहा आयोजन-फोटो-मधेपुरा 52- बैठक में मौजूद मंच के सदस्य मधेपुरा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मानव सेवा के उद्देश्य से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 29 एवं 30 जुलाई को एक्सिस बैंक रोड स्थित जीवन सदन में किया जाएगा. जानकारी देते मंच के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार नेवेटिया ने बताया कि यह शिविर श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. शिविर में विकलांगजन के लिए कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर्स एवं वैसाखी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. शिविर के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है. इच्छुक लाभार्थी से आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के दो फोटो के साथ पंजीकरण कराने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य इस सेवा कार्य के माध्यम से जरूरतमंदों को नया जीवन देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है