कुमारखंड. राजद के सांगठनिक चुनाव के दौरान प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को चुनाव करवाया गया. इसमें 10वीं बार अरूण कुमार को निर्विरोध राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. चुनाव प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी देवेंद्र यादव व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मो फुरकान आलम की देखरेख में आयोजित की गयी. आरओ देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के संविधान एवं चुनाव के नियम की जानकारी दी. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवनंदन यादव ने प्रखंड अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका अन्य सदस्यों ने समर्थन कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष के चुनाव करने की बात कही. सर्वसम्मति से निःवर्तमान अध्यक्ष अरूण कुमार यादव को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने की बात कही गयी. बैठक का संचालन इंजीनियरिंग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश उर्फ रिंकू, परमेश्वर यादव, संजय कुमार यादव, देवनंदन यादव, अशोक यादव, संजय कुमार पप्पू, राजेश यादव, मो नौशेर आलम, अशोक यादव, सुधीर कुमार,दिलीप यादव, गुलशन खातून,मो एकरामुल, शम्भू यादव, शशिशेखर यादव, डॉ बिशेश्वर यादव, मो रब्बान, भूपेंद्र यादव, दीपक कुमार दिनकर, मजहर आलम, पप्पू कुमार, संतोष यादव, मो इसराफिल, दिलीप कुमार, मो इरफान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है