26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सहायक शिक्षक का नहीं मिला दर्जा

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सहायक शिक्षक का नहीं मिला दर्जा

शिक्षकों की राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक ग्वालपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित मधुराम मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा में शिक्षकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ग्वालपाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष मदन कुमार ने की. संघ के जिला प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रारंभिक से उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक 18 से 20 वर्षों की सेवा के बाद भी प्रोन्नति से वंचित है. उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा नहीं मिला, जो निंदनीय है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि सभी नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक और विद्यालय अध्यापकों को एकीकृत करते हुए 9300-34800 वेतनमान, राज्यकर्मी जैसी तमाम सुविधाएं सेवा निरंतरता का लाभ और प्रोन्नति व पुरानी पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाय. पूर्व की भांति राज्य के सभी सरकारी विद्यालय हिंदी शनिवार व उर्दू गुरुवार को हाफ- डे घोषित करें. सूबे के लाखों शिक्षक-शिक्षिका सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य है. वहीं संघ के प्रखंड अध्यक्ष मदन कुमार एवं जिला प्रतिनिधि नंदकिशोर राम ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निष्पादन समय पर यदि नहीं किया जाता है, तो संघ बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. 16 जुलाई 2025 को जिला संघ के प्रतिनिधि के द्वारा मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जायेगा. 19 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. साथ ही साथ 22 जुलाई 2025 को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में गर्दनीबाग पटना में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में प्रखंड कोषाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, प्रखंड सचिव घनश्याम दास ,रितेश कुमार सिन्हा, परवेज आलम, मनोज कुमार महतो आशीष कुमार, अजय पासवान, शैशव कुमार, सुनील कुमार, बिजेंदर राम, सुशील कुमार संजय गुड्डू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel