22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंबाकू के दुष्प्रभाव को देखना चाहते है, तो कैंसर हॉस्पिटल जरूर करें भ्रमण

तंबाकू के दुष्प्रभाव को देखना चाहते है, तो कैंसर हॉस्पिटल जरूर करें भ्रमण

मधेपुरा.

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 3/17 बिहार बटालियन एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, जैव प्रौद्योगिकी विभाग व बीसीए के संयुक्त तत्वावधान में तंबाकू का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव विषय परिचर्चा का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने उपस्थित शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को तंबाकू के उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी. प्राचार्य ने बताया कि पहले हमारे समाज में हुक्का पानी की परंपरा थी, जो एक स्वागत का तरीका हुआ करता था. तंबाकू के सेवन से लोग व्याकुल हो जाते हैं. साथ ही नहीं मिलने पर कुछ भी गलत करने पर आतुर हो जाते हैं. एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डू कुमार ने संकल्प के साथ सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया कि सभी अपने जीवन में कभी भी तंबाकू का स्वागत नहीं करेंगे. कहा कि यदि आप तंबाकू के दुष्प्रभाव को देखना चाहते है, तो का एक बार आप किसी कैंसर हॉस्पिटल जरूर भ्रमण करें. आप वहां की स्थिति को देखकर कभी भी जिंदगी में तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे. शिक्षक शिवनाथ साहू ने बताया कि तंबाकू में 70 हानिकारक केमिकल्स पाये जाते हैं, जो कैंसर का कारण होते है.

शिक्षिका डाॅ कुमारी निशा ने बताया कि निकोटिन हमारे डीएनए में प्रवेश करके कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म देता है. डाॅ मधुलिका ने बताया कि तंबाकू तो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता ही है, लेकिन इसका मेडिसिनल इंडस्ट्री में उपयोग किया जाता है. मौके पर शिक्षक असीम आनंद, नीतीश कुमार, शिक्षक संजीव सुमन ने भी तंबाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा की. कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ऋतु कुमारी, मूनचुन कुमारी, बाबू निक्की भारती, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रशांत कुमार, अमर कुमार, उदय कुमार, आशीष कुमार, श्रेया झा, बीसीए विभाग के आदित्य कुमार, प्रतीक कुमार, संदीप कुमार ने तंबाकू निषेध दिवस पर अपना वक्तव्य दिया. धन्यवाद ज्ञापन बीसीए के शिक्षक केके भारती के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय सहायक प्रणव कुमार, बबलू कुमार व अशोक कुमार ने अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर कैडेट मुनचुन कुमारी, शालु कुमारी, रीतू कुमारी, दिव्यज्योति कुमारी, अरविन्द कुमार, सुशांत कुमार, मुन्ना कुमार, मनीषा कुमारी, बंटी कुमारी, अभिषेक कुमार, निक्की भारती, आदित्य राज, प्रतिक, संदीप, आयुष, राजू, काजल, जूही, आरती, बाबू साहब, राजेश, मुस्कान, निकिता, राजा, अंकित, निशांत, रंजिता अंकित, डॉली, अनुभव, रानी, लखमी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel