23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएनएमयू में होगा अंगदान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम

बीएनएमयू में होगा अंगदान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम

मधेपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अंगदान एक जनांदोलन बनकर उभरा है. अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वेब पोर्टल के माध्यम से शुरु किये गये अंगदान प्रतिज्ञा पंजीकरण अभियान के तहत अब तक एक लाख 27 हजार से अधिक देशवासी अंगदान की प्रतिज्ञा ले चुके हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से प्राप्त अनुरोध के आलोक में राज्यपाल सचिवालय द्वारा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अंगदान जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए पत्र भेजा गया है. इस पत्र के अनुपालनार्थ बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने बीएनएमयू में भी अंगदान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निदेश दिया है. अंगदान के प्रति हो व्यापक जागरुकता कुलपति के निदेश के आलोक में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेज दिया है. पत्र में अभियान को आगे बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच अंगदान के प्रति व्यापक जागरुकता फैलाने व उनके भ्रम को दूर करने के लिए विभिन्न कदम उठाने पर जोर दिया गया है. अंगदान प्रतिज्ञा के देशव्यापी अभियान से जुड़ें- राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक ने सभी प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि वह अपने कार्यक्रम पदाधिकारियों को निदेशित करें कि वह शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व आमलोगों को इस अंगदान प्रतिज्ञा के देशव्यापी अभियान से जुड़ने के प्रेरित करें. महाविद्यालय स्तर पर अंगदान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये व आयोजित कार्यक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन, फोटोग्राफ, वीडियो व पेपर कटिंग बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यालय के ई-मेल पर भेजें. विश्वविद्यालय स्तर पर भी होगा कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि आगे विश्वविद्यालय स्तर पर इससे संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसकी तिथि शीघ्र निर्धारित की जायेगी. इसमें विषय के विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel