22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

कुमारखंड. प्रखंड मुख्यालय परिसर से कालाजार उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि कालाजार की बीमारी बालू मख्खी के काटने से होता है, जो हमेशा नमी वाले स्थानों पर पनपता है. इस कारण लोग घर व आसपास वाले जगहों पर पानी को जमा नहीं होने देने के साथ साफ-सफाई का ख्याल रखें. अगर घर में कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें पानी का बदलाव हमेशा करें. सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग हमेशा करें. कालाजार के मुख्य लक्षणों में बुखार, वजन कम होना, एनीमिया व लीवर में सूजन होना है. इस बीमारी से बचने के लिए समय पर उपचार होना आवश्यक है, जो सभी पीएचसी के साथ सदर अस्पताल में भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कालाजार रोग से उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया है, जो 39 दिनों तक चलेगा. इसकी छिड़काव अभियान की शुरुआत सदर प्रखंड से की गयी है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वरूण कुमार, पीएससी मैनेजर धनंजय कुमार, डब्ल्यूएचओ समन्वयक आशुतोष कुमार, पीएससी ओपरेटर मो रहमान ने जागरूकता के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एसएफडब्ल्यू विजेंद्र कुमार, अमरदीप कुमार, एफडब्ल्यू विद्यानंद यादव, देव सुंदर मंडल, नीरोज यादव, नित्यानंद यादव, अमित कुमार, राहुल कुमार, रामदेव पासवान, दुखन मुखिया, महेंद्र मंडल, बिजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel