शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. यह कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी की निगरानी में हो रहा है. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायत भवनों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. बुधवार तक यह कार्य पूरा किया जाएगा. सेविका, आशा कर्मी, शिक्षक और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों को अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या पंचायत भवन ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं. मोबाइल एप के माध्यम से भी कार्ड बनवाने को कहा गया है. बीडीओ ने छह पंचायतों में शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान परसा, रामपुर लाही और मौरा कवियाही में बिजली नहीं थी. इससे कार्ड बनाने में परेशानी हुई. बीडीओ ने बिजली जेई को तुरंत बिजली बहाल करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है