मधेपुरा.
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) व राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच पटना के आह्वान पर गुरुवार से समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों में बेल्ट्रॉन की ओर से नियोजित कंप्यूटर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. कंप्यूटर से जुड़े कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आमलोगों का कार्य बाधित हो रहा है. बेल्ट्रॉन से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि हमलोग वर्षों से राज्य के विभिन्न जिला समाहरणालय समेत अन्य विभागों में वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन हमलोगों का समायोजन राज्य सरकार नहीं की है, जिससे हमलोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. विदित हो कि कम पारिश्रमिक में हमलोग अपने परिवार व बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं. कंप्यूटर कर्मचारियों ने बताया कि हमलोग राज्य सरकार के यहां वर्षों से अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन अद्यतन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो सकी है.उल्लेखनीय है कि इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के अवर सचिव अंजन कुमार गुप्ता ने 14 जुलाई के माध्यम से बिहार के सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजकर कानून व्यवस्था बहाल करने को लेकर निर्देशित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है