मधेपुरा. गौशाला परिसर में राजद के मधेपुरा नगर परिषद अध्यक्ष पद के चयन के लिए मंगलवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद निर्वाची पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह व सह निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार ने की. बैठक में उपस्थित डेलिकेट सदस्यों एवं साथियों को चुनाव संबंधित जानकारी दी. सभी साथियों ने भारत भूषण का निर्विरोध नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में चुनाव करने का समर्थन किया. तत्पश्चात निर्वाची पदाधिकारी ने भारत भूषण के चयन होने की घोषणा की. तीसरी बार भारत भूषण नगर परिषद का अध्यक्ष चुनाव गया. मौके पर जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता संजीव कुमार, नित्यानंद यादव, नेपोलियन, पुरुषोत्तम प्रिंस,चुनचुन, प्रिंस, दीपक, भावेश, श्रीचरण, विपिन, अनुज कुमार बबलू, त्रिलोकयादव, राकेश यादव, कमलेश कुमार, सिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है