23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूपेंद्र नारायण मंडल सभी लोगों के साथ करते थे समानता का व्यवहार : कुलपति

सिर्फ मार्क्सवाद की वर्गीय दृष्टि को केंद्र में रखकर यहां सामाजिक परिवर्तन नहीं हो सकता है.

मधेपुरा. महामना भूपेंद्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे. उनके विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह बात बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने कही. वह गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल स्मृति दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर अवस्थित प्रेक्षागृह में किया गया. बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल ने सामंती जमींदार परिवार में जन्म लिया था. इसके बावजूद उन्होंने समाजवाद एवं सामाजिक न्याय के लिए काम किया. वह हमेशा सदन से लेकर सड़क तक आम लोगों की आवाज को बुलंद करते रहे. -जाति की नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते थे भूपेंद्र नारायण मंडल- कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल सभी लोगों के साथ समानता का व्यवहार करते थे और विरोधी विचारों का भी सम्मान करते थे. वह जाति की नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते थे. मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल कर्मयोगी थे. उनकी महानता कुर्सी से नहीं, कर्म से है. उनके अंदर विचारों की ताकत थी. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल मानते थे कि यहां वर्ग एवं वर्ण दोनों है. हमें दोनों से लड़ना होगा. सिर्फ मार्क्सवाद की वर्गीय दृष्टि को केंद्र में रखकर यहां सामाजिक परिवर्तन नहीं हो सकता है. -भूपेंद्र नारायण मंडल के विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत- पूर्व प्रति कुलपति प्रो कौशल किशोर मंडल ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल मनसा, वाचा एवं कर्मना से समाजवादी थे. हम सबों को मिलकर भूपेंद्र नारायण मंडल के विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. वरिष्ठ साहित्यकार प्रो डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल का समाजवाद झोपड़ी एवं बैलगाड़ी से निकाला है. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा सुधांशु शेखर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने किया. -भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण- कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति ने महामना भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. मौके पर सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो आरके मल्लिक, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा सुनील कुमार, वित्तीय परामर्शी चतुर किश्कू, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, सीसीडीसी डा इम्तियाज अंजूम, पूर्व विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्री, पूर्व प्राचार्य डा अरविंद कुमार, प्रो उषा सिन्हा, प्रो नरेश कुमार, डा जवाहर पासवान, डा मो अबुल फजल, डा शंकर कुमार मिश्र, डा रंजन यादव, डा मो वसुमुद्दीन, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान समेत अन्य उपस्थित थे. -बीएनएमयू में होगी भूपेंद्र चेयर की स्थापना- कार्यक्रम के दौरान बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने विश्वविद्यालय में भूपेंद्र नारायण मंडल चेयर की स्थापना के लिए पांच लाख रुपए जमा करने की जरूरत बताई. परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने वरिष्ठ साहित्यकार प्रो डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी से इसके लिए अनुरोध किया. डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने इस अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया और उन्होंने घोषणा किया कि शीघ्र ही पांच लाख रुपये जमा कर भूपेंद्र नारायण मंडल चेयर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel