24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल हमारी सेहत, फिटनेस व लाइफस्टाइल के लिए फायदेमंद- डाॅ मीना

साइकिल हमारी सेहत, फिटनेस व लाइफस्टाइल के लिए फायदेमंद- डाॅ मीना

मधेपुरा. पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई द्वारा मंगलवार को साइकिल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. महाविद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ मीना कुमारी की अध्यक्षता में साइकिल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने व शारीरिक व्यायाम के रूप में उपयोगी साइकिल के बारे में छात्र-छात्राओं समेत अन्य लोगों को जागरूक किया गया. प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि साइकिल हमारा पुराना यातायात का साधन है, जो न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि हमारी सेहत, फिटनेस व लाइफस्टाइल के लिए फायदेमंद है. चाहे आप सात साल के हो या 70 साल के, साइकिल चलाना सिर्फ एक्सरसाइज नहीं बल्कि फिट रहने व स्ट्रेस कम करने का एक मजेदार तरीका है. जहां डीजल व पेट्रोल के यातायात के साधनों से पर्यावरण प्रदूषण होता है, वहीं साइकिल पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में सबसे अधिक सहायक है. महाविद्यालय के बर्सर डाॅ अशोक पौद्दार ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को साइकिल के लाभ जैसे कि पर्यावरण के लिए सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए लाभ के बारे में शिक्षित करने में मदद करता है. साइकिल के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के कौशल को भी दिखा सकते हैं. यह मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ एक बढ़िया एक्सरसाइज भी है, जो हमें सेहतमंद बनाने में बड़ा रोल निभाती है. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ अजय अंकोला के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ ललन कुमार ललन, प्रधान लिपिक आशीष ओम, लेखापाल शिवनाथ गुप्ता, सहायक चंद्र भुवन, पिंटू, छोटेलाल, नरेंद्र, हरिनारायण, रवींद्र, सुभाष चंद्र यादव, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा रश्मि, गुड़िया, वंदना, सुधा, देवेंद्र, विनोद, राहुल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel