Bihar Crime: मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के चिकनौटवा गांव में महिला की फांसी लगाकर हत्या की खबर सामने आई है. घटना सोमवार रात करीब 12.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मदद से मंजय कुमार यादव की पत्नी रूपम कुमारी (22) के शव को जलाया जा रहा था. इसी बीच मृतका के मायके वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव बरामद कर लिया.
पुलिस को देख ग्रामीण समेत पति फरार
खबर है कि पुलिस के पहुंचते ही मृतका के पति समेत सभी ग्रामीण मौके से फरार हो गए. महिला की मौत शाम 7 बजे हुई थी और शव को रात करीब 12.30 जलाया जा रहा था. सुपौल जिले के पिपरा थाना के पथरहा दक्षिण टोला निवासी मृतका के पिता संतोष यादव का कहना है कि रूपम की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग की थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पति पर हत्या का आरोप
पिता का आरोप है कि दहेज के लालच में पति ने ही गला घोंटकर रूपम की हत्या की है. वहीं दूसरी ओर पति समेत ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो चुके हैं. मृतका के मायके वालों द्वारा मिली सूचना पर पहुंचे घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव ने अधजला शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. ओपी अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: BIHAR TOURISM: गोवा की जगह बिहार बन रहा टूरिस्टों की पहली पसंद, मंत्री ने किया दावा