25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: कलयुगी बेटे ने इस लालच में पिता को उतारवाया मौत के घाट, हुआ खुलासा तो उड़े होश

Bihar Crime: सामान खरीद कर साइकिल से घर लौट रहे बुद्धू यादव को सुखासन गांव स्थित सामुदायिक भवन से उत्तर कौशलेन्द्र यादव के आम बगान के समीप बांसबाड़ी में गला रेत कर हत्या करदी. इसके बाद वह खेत में छुप गया.

Bihar Crime: मधेपुरा के रानीपट्टी सुखासन पंचायत के कमलपुर निवासी बुद्धू यादव हत्याकांड का खुलासा घटना के महज दो घंटे बाद ही हो गया. संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटे ने दोस्त एवं सम्बन्धी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मकई खेत में छुपे हत्यारे को भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़ाए युवक ने पुलिस के समक्ष घटना का खुलासा कर दिया है.

लोगों ने संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू किया

घटना स्थल से ग्रामीण एवं पुलिस की भीड़ ख़त्म होने के दो घंटे बाद रात करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने मकई खेत से निकलकर एक युक को भागते हुए देख लिया. जिसे लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़ाए युवक के कपडे पर खून के निशान को देख कर लोगों ने संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू कर दिया. पूछताछ के दौरान युवक ने घटना को मृतक के पुत्र सुकेश कुमार एवं साला सौरभ कुमार के कहने पर चाकू से गला रेत कर हत्या की बात स्वीकार लिया.

युवक की बात सुनते ही लोगों ने थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ सुखासन गांव पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दिया. पूछताछ के दौरान युवक ने घटना के सारे राज खोलते हुए हत्या में शामिल पुत्र सुकेश कुमार समेत पुत्र बधू काजल कुमारी,समधी बिपिन यादव,समधी का पुत्र सौरभ कुमार के घटना में शामिल होने की बात कही.

बेटी की शादी के लिए बेचा था जमीन

युवक के खुलासे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रातोंरात हत्या में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया. सुकेश कुमार बीते चार वर्षों से पिता बुद्धू यादव पर संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव डाल रहा था जिसे वह नहीं मान रहे थे. इसे लेकर बाप- बेटे के बीच विवाद का मामला ग्राम कचहरी से थाना एवं कोर्ट तक चला गया. इस दौरान मृतक ने पुत्री मनीषा(20)वर्ष एवं सोनी(18) वर्ष के विवाह की तैयारी के लिए कुछ जमीन बेच दिया.

इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

घात लगाकर की हत्या

शुक्रवार को परिहारी गांव से मनीषा के छेका हेतू मेहमान आने वाले थे. इसी बीच सुकेश ने साला सौरभ और उनके मित्र रहटा वार्ड संख्या-04 निवासी सौरभ कुमार के साथ मिलकर छेका से पूर्व पिता के हत्या की योजना बनाया. योजना के तहत रहटा निवासी सौरभ कुमार ने पड़ोस के रविन्द्र कुमार रवि की स्प्लेंडर प्लस बीआर 43-वाई-5455 से कमलपुर गांव पहुंच गया. इस दौरान बुद्धू यादव होली की सामग्री एवं खेती के सामान के लिए कुमारखंड चले गए.

इस बीच सभी घटना में शामिल लोग कमलपुर सुखासन के मध्य स्थित जनविकास समिति द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के उत्तर आम बगान के समीप घात लगाकर छुपे थे. शाम करीब छह बजे बुद्धू यादव जैसे ही साइकिल से वहां पहुंचे. लोगों ने उन्हें घेर लिया और गले में मफलर का पट्टा डालकर पास के बांसबाड़ी में घसीटकर ले गया और वहां चाकू से गला रेत कर उनकी हत्या कर दिया. इस सम्बन्ध में अपर थाना अध्यक्ष गोपेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या में संलिप्त सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है,आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: बनगांव की विख्यात घुमौर होली में बरसे रंग-गुलाल, देश में भाईचारे का प्रतीक

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel