Bihar News: मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक हादसे में तीन मासूम बच्चियों की परवाने नदी में डूबने से मौत हो गई. यह दुखद घटना औराही एकपरहा पंचायत के बेलही गांव में उस समय घटी, जब तीनों बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थीं. मृत बच्चियों की पहचान बेलही वार्ड संख्या 13 निवासी फौजी मुकेश कुमार की 9 वर्षीय बेटी रिचा कुमारी, शिवनारायण यादव की 11 वर्षीय बेटी प्रेमलता कुमारी और मुकेश कुमार की ही 9 वर्षीय एक अन्य बेटी अंशु कुमारी के रूप में हुई है.
खेलने के दौरान नदी में गयी थी नहाने
परिजनों के अनुसार, सभी बच्चियां बेलही पुल के पास खेल रही थीं. खेल-खेल में वे नदी में नहाने उतर गईं. इसी दौरान वे गहराई में चली गईं और डूबने लगीं. उनके साथ नहा रही एक अन्य बच्ची ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग सतर्क हुए. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और बच्चियों की तलाश शुरू की. स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से काफी प्रयास के बाद तीनों को नदी से बाहर निकाला गया और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में पसरा मातम
थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तीनों बच्चियों की मौत नदी में डूबने से हुई है. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. गांव में एक साथ तीन बच्चियों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है. पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा उपायों की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि बेलही पुल के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. बच्चों के खेलने और नहाने के लिए नदी के किनारे कोई चेतावनी चिन्ह या बैरिकेडिंग नहीं की गई है.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR