27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा के रानीपट्टी गांव के लोगों का फैसला, अब नहीं होगा मृत्यु भोज और न ही कर्मकांड

Bihar News: मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड स्थित रानीपट्टी गांव में एक सामाजिक बदलाव की शुरुआत हुई है. अब यहां किसी की मृत्यु के बाद न तो मृत्युभोज होगा और न ही कर्मकांड. गांववासियों ने सर्वसम्मति से इस परंपरा को त्यागने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि यह सामाजिक कुरीतियों और आडंबरों से मुक्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है.

पवन कुमार/ Bihar News: मधेपुरा के रानीपट्टी पूर्वी और पश्चिमी टोले के लोगों ने यह ठाना है कि वे मृत्यु भोज और कर्मकांड जैसे आर्थिक बोझ वाले रीति-रिवाजों को अब और नहीं ढोएंगे. गांव के वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि मृत्यु के बाद भोज की परंपरा गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से तोड़ देती है. कई बार इसके लिए लिये गये कर्ज की भरपाई अगली पीढ़ियां भी नहीं कर पातीं. यहां के अजित प्रसाद बताते हैं-गांव में ऐसे अनेक उदाहरण हैं जहां लोगों ने मां-बाप के निधन पर भोज करने के लिए कर्ज लिया और वर्षों बाद भी उससे उबर नहीं सके. सामाजिक कार्यकर्ता बबलू कुमार के अनुसार-रानीपट्टी में सालाना मृत्युभोज पर 50 लाख से लेकर पांच करोड़ रुपये तक खर्च होते हैं. ये आंकड़े गांव की आर्थिक स्थिति को बयां करने के लिए काफी हैं.

संवेदनशीलता से उपजा संकल्प

रविवार को गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी जुगत लाल यादव के निधन के बाद जब ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए जमा हुए, तो रानीपट्टी पश्चिम स्थित शिव मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. पहले कुछ लोग हिचकिचाए, लेकिन फिर सभी ने एक सुर में यह निर्णय लिया कि अब किसी की मृत्यु पर भोज या कर्मकांड नहीं किया जायेगा. गांव के ही आनंद कुमार बताते हैं कि इस आंदोलन की नींव 2020 में चंद्रकिशोर दास के निधन के बाद पड़ी थी, जब बिना किसी कर्मकांड के श्रद्धांजलि दी गयी थी. तब कुछ विरोध हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे लोग समझने लगे कि असली श्रद्धांजलि दिखावा नहीं, सादगी और सहानुभूति है.

अब उम्मीद राज्य से देश तक फैलने की

बैठक में इंजीनियर अजित प्रसाद, अमीलाल यादव, बालेश्वर यादव, मुखिया अनिल ऋषिदेव, उपेंद्र यादव, अशोक यादव, बबलू कुमार, राजेश कुमार समेत कई अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही. सभी ने इसे सामाजिक क्रांति की संज्ञा दी और संकल्प लिया कि इस परंपरा को अब पूरे गांव में सख्ती से लागू किया जायेगा. राजेश कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता बबलू कुमार वर्षों से अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उनका मानना है कि यह फैसला रानीपट्टी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह वैचारिक आंदोलन पूरे राज्य और देश में बदलाव की लहर बन सकता है.

Also Read: Sports News: सरकार की बहुत अच्छी पॉलिसी ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel