उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र के चंद्रकांता काॅलेज के समीप एसएच-58 पर दुर्घटना में बाइक सवार दंपती जख्मी हो गया. जख्मियों की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 के सकलदेव मंडल व पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने जख्मी को सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. परिजनों के मुताबिक दंपती पुरैनी के मकदमपुर गांव शादी समारोह में भाग लेकर बाइक पर घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार ददिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि जख्मी पति पत्नी का सहरसा के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. जहां सकलदेव मंडल का हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि इलाज में आर्थिक कमी की वजह से मुश्किलें आ रही है. लेकिन कुछ लोगों ने आर्थिक सहायता प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है