चौसा.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एसएच 58 पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने बाइक छीन लिया. इस बाबत पीड़ित पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर वार्ड नंबर तीन निवासी गोविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि भागलपुर जिले के कदवा लक्ष्मीनियां से घर दुर्गापुर जा रहा था. इसी दौरान उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 लौआलगान पंचायत सरकार भवन के समीप अपराधियों ने बाइक रूकने का इशारा किया. भागने की कोशिश किया तो हथियार के बल पर रोककर बाइक छीन लिया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है