-कुलपति ने सत्र 2025-26 के वार्षिक कार्यक्रमों को दी स्वीकृति- मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् की वार्षिक बैठक में सत्र 2025-26 के खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के कैलेंडर को कुलपति प्रो डॉ बीएस झा ने स्वीकृति दे दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने का यह बेहतरीन अवसर होगा. उन्होंने कैलेंडर जारी करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की जरूरत है. इस मौके पर छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो डॉ अशोक ठाकुर, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ मो अबुल फजल, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ अशोक कुमार भी मौजूद थे. -खेल प्रभारी तय होंगे, हर कॉलेज में बनेगी कमिटी- परिषद के उपनिदेशक डॉ जैनेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि प्रत्येक कॉलेज में खेल एवं सांस्कृतिक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. साथ ही कॉलेज स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो आयोजन और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी. इससे गांव के दूर-दराज के छात्र भी इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे. -29 जुलाई से शतरंज से होगी शुरुआत- प्रतियोगिताओं की शुरुआत 29 जुलाई को बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ में शतरंज से होगी. इसके बाद टेबल टेनिस, साहित्यिक प्रतियोगिता, बैडमिंटन, कबड्डी, हॉकी, कुश्ती, रग्बी, फुटबॉल, थिएटर, डांस और म्यूजिक सहित कुल 20 से अधिक कार्यक्रम अलग-अलग कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे. -टर्फ विकेट पर होगी क्रिकेट प्रतियोगिता, मिलेगा राष्ट्रीय स्तर का अनुभव- कुलपति ने कहा कि इंटर यूनिवर्सिटी मुकाबलों की तैयारी के लिए पहली बार इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता टर्फ विकेट पर होगी. इसकी जिम्मेदारी एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर को सौंपी गई है. अब तक यह प्रतियोगिताएं मैटिंग विकेट पर होती रही हैं. -ग्रामीण खिलाड़ी दिखा सकेंगे अपनी ताकत- गौरतलब है कि विश्वविद्यालय क्षेत्र के अधिकतर कॉलेज ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. इस वजह से खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से गांवों के प्रतिभाशाली युवाओं को विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा. … ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है. इसी सोच के साथ सत्र 2025-26 का खेल-सांस्कृतिक कैलेंडर तैयार किया गया है. प्रो डॉ बीएस झा, कुलपति, बीएनएमयू -बीएनएमयू खेल एवं सांस्कृतिक कैलेंडर 2025-26- -इंटर कॉलेज स्तर पर आयोजित होने वाली प्रमुख प्रतियोगिताएं- क्रम इवेंट तिथि आयोजक कॉलेज/स्थान ——– ——————— —————— ——————————- 1 शतरंज 29-30 जुलाई 2025 बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ 2 टेबल टेनिस 7-8 अगस्त 2025 मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा 3 साहित्यिक प्रतियोगिता 13 अगस्त 2025 मानविकी संकाय, बीएनएमयू 4 बैडमिंटन 20-21 अगस्त 2025 आरएम कॉलेज, सहरसा 5 मार्शल आर्ट 27 अगस्त 2025 यूवीके कॉलेज, कड़ामा 6 कबड्डी 2-4 सितंबर 2025 एमएलटी. कॉलेज, सहरसा 7 हॉकी 12-13 सितंबर 2025 एसएनएस आरकेएस. कॉलेज, सहरसा 8 कुश्ती 19 सितंबर 2025 एएलवाई. कॉलेज, त्रिवेणीगंज 9 रग्बी 24 सितंबर 2025 बीएसएस. कॉलेज, सुपौल 10 फुटबॉल 7-9 अक्टूबर 2025 केपी. कॉलेज, मुरलीगंज 11 वॉलीबॉल 16-17 अक्टूबर 2025 टीपी. कॉलेज, मधेपुरा 12 विजुअल आर्ट्स 4 नवंबर 2025 आर.एम. कॉलेज, सहरसा 13 एथलेटिक्स 11-13 नवंबर 2025 पी.एस. कॉलेज, मधेपुरा 14 खो-खो 19-20 नवंबर 2025 एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षा 15 क्रिकेट (टर्फ विकेट) 25-29 नवंबर 2025 एलएनएमएस कॉलेज, वीरपुर 16 डांस और म्यूजिक 5-6 दिसंबर 2025 आरजेएम. कॉलेज, सहरसा 17 बॉल बैडमिंटन 11-12 दिसंबर 2025 बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ 18 थिएट्रिक्स 17-18 दिसंबर 2025 एमएलटी कॉलेज, सहरसा 19 योग 23 दिसंबर 2025 एचएस कॉलेज, उदाकिशुनगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है