22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकार्पण समारोह सह पुस्तक परिचर्चा आज

टीपी कॉलेज मधेपुरा में सोमवार को अपराह्न एक बजे से डॉ विभीषण कुमार द्वारा लिखित आलोचनात्मक पुस्तक हिन्दी नाटकों में दलित अस्मिता का लोकार्पण समारोह सह पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा.

मधेपुरा. टीपी कॉलेज मधेपुरा में सोमवार को अपराह्न एक बजे से डॉ विभीषण कुमार द्वारा लिखित आलोचनात्मक पुस्तक हिन्दी नाटकों में दलित अस्मिता का लोकार्पण समारोह सह पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा की प्रधानाचार्य प्रो (डॉ.) उषा सिन्हा करेंगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव और मुख्य वक्ता पी जी सेंटर, सहरसा के एसोसिएट प्रोफेसर (हिंदी) डॉ सिद्धेश्वर काश्यप होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सह समीक्षक के रूप में विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो विनय कुमार चौधरी एवं विभागाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार गुप्ता की उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम का संचालन पीजी सेंटर, सहरसा में असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) डॉ श्रीमंत जैनेन्द्र करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने हेतु महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel