ग्वालपाड़ा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के टेमाभेला पड़ोकिया वार्ड सात, वीरगांव चतरा वार्ड एक, झिटकिया वार्ड एक, सुखासन पंचायत के पासवान टोला वार्ड 14 व 15, शाहपुर पंचायत के बलवा सिंदुआरी, रेसना पंचायत के डेफरा वार्ड 10 राम और मुसहरी टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता अधिकारियों ने की. टेमाभेला में कृषि समन्वयक बबलू ने शिविर का नेतृत्व किया. शिविर में महादलित और दलित परिवारों की समस्याएं सुनी गयी. कई मामलों का समाधान मौके पर किया. बीडीओ मो शाएक आलम व सीओ देवकृष्ण कामत ने शिविर का निरीक्षण किया. सभी योजनाओं की जानकारी ली. 20 योजनाओं से जुड़े कई पदाधिकारी शिविर में पहुंचे, जो अधिकारी नहीं आये, उनकी हाजिरी काटी गयी. टेमाभेला के मुखिया विजय कुमार विमल ने महिलाओं व बच्चों को आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रमाण-पत्र दिये. शिविर में विकास मित्र रिंकू कुमारी, संतोष ऋषिदेव, अमरेंद्र ऋषिदेव, टोला सेवक नरेश ऋषिदेव, शिक्षा विभाग से बिजेंद्र कुमार, राज कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक श्याम कुमार, प्रशांत कुमार बिजली विभाग से मो ऐजाज आसरफ, राहुल कुमार , विजय कुमार आंगनबाड़ी सेविका सुलेखा कुमारी, बिना कुमारी, एएनएम उर्मीला कुमारी, रिंकु कुमारी पीएचइडी से हर्षराज, सुनील कुमार, सूरज कुमार, मनरेगा से सकलदेब कुमार , राजकुमार रमण , हेमचंद्र कुमार, टेमाभेला मुखिया विजय कुमार विमल, रोशन कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.टेमाभेला के मुखिया विजय कुमार विमल ने बताया कि अगले माह तक प्रखंड के हर दलित टोले में ऐसे शिविर लगाये जायेगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है