मुरलीगंज. सहरसा–पूर्णिया स्टेट हाईवे-91 पर नवटोल चौक के समीप शुक्रवार को कार व बस में टक्कर हो गयी, जिससे दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कार मधेपुरा से मुरलीगंज की ओर जा रही थी. वहीं एक ऑटो को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही बस से टकरा गयी, जिससे कार खेत में गिर गयी और क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बस चालक व उपचालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाना पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है