ग्वालपाड़ा. व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज के द्वारा भेजे गये परिवाद पत्र के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया.जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नौहर निवासी अमरकांत झा ने गांव के ही योगेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, रबेन यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सूरज कुमार चौधरी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था. अमरकांत झा ने आरोप लगाया है कि नौहर स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय की जमीन से प्रतिपक्षी के द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपये का मिट्टी काट कर बेच लिया गया है. अमरकांत प्रबंध समिति सदस्य है. मिट्टी लगने से माना करने पर प्रतिपक्षी के द्वारा झगड़ा कर लिया था. इसी बात को लेकर अमरकांत झा ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया था. प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज कुमार चौधरी के द्वारा परिवाद पत्र को ग्वालपाड़ा थाना भेजा गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवानने जांच के बाद मामला दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है