बुजुर्गों के अधिकारों व सम्मान पर हुई चर्चा
सिंहेश्वर.
वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन का 11वां स्थापना दिवस गुरुवार को नगर पंचायत सिंहेश्वर स्थित आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसरमें मनाया गया. मौके पर गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, शिक्षाविद व बुद्धिजीवी उपस्थित हुये. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, ललितेश्वर प्रसाद भगत, रामचंद्र प्रसाद मंडल, प्रो राजेंद्र महतो (पूर्व रजिस्ट्रार, मंडल विश्वविद्यालय), भगत चंद्र भगत, उपेंद्र नारायण यादव, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार राजू व निखिल भास्कर ने किया .
बुजुर्गों के अधिकारों पर चिंता
मुख्य अतिथि डॉ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की जीवित थाती हैं. इनके अनुभव व मार्गदर्शन से समाज को दिशा मिलती है. उन्होंने कहा कि 2007 में लागू वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम के तहत बुजुर्गों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, वे अब तक अधूरी है. उन्होंने केंद्र सरकार से बुजुर्गों के लिए रेल यात्रा निशुल्क करने की मांग की.
परिवार से अलगाव और सामाजिक विघटन पर चर्चा
प्रो सचिंद्र महतो ने कहा कि आज का समाज आधुनिकता के नाम पर अपनों से दूर होता जा रहा है. पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य की कमी बुजुर्गों को अकेला बना रही है. हमें मिलजुलकर ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जहां बुजुर्ग सम्मान व प्रेम के साथ जीवन जी सकें. भगत चंद्र भगत ने कहा कि वृद्धजन परिवार से कटकर उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. यह समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. वहीं राजेश कुमार राजू ने कहा कि बुजुर्ग व बच्चों में कोई भेद नहीं होना चाहिये. जैसे हम बच्चों को समय देते हैं, वैसे ही हमें अपने माता-पिता और समाज के बुजुर्गों के साथ समय बिताना चाहिये.
संस्कार व संवेदनशीलता पर बल
संगठन के अध्यक्ष ललन प्रसाद भगत ने कहा कि बुजुर्गों की उपेक्षा का मुख्य कारण पारिवारिक संस्कारों का क्षरण है. पश्चिमी सभ्यता के अंधानुकरण और शहरीकरण ने संयुक्त परिवार की अवधारणा को तोड़ दिया है. हमें एक ऐसा समाज बनाना होगा जहां सभी पीढ़ियां साथ मिलकर आगे बढ़ सकें.
वृद्धाश्रम निर्माण की आवश्यकता पर सहमति
कार्यक्रम के दौरान यह बात सामने आयी कि मधेपुरा व सिंहेश्वर जैसे क्षेत्रों में आज तक कोई भी वृद्धाश्रम नहीं है, जबकि सरकार ने प्रत्येक जिले में वृद्धाश्रम की घोषणा कर रखी है. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित लोगों ने संगठन के माध्यम से वृद्धाश्रम निर्माण की दिशा में पहल करने का संकल्प लिया. साथ ही शीघ्र ही स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की भी घोषणा की गयी.
मौके पर
शिव नारायण शाह, अरुण प्रसाद यादव, निरंजन प्रसाद यादव, हरिनंदन प्रसाद यादव, गंगा दास, प्रो आलोक कुमार, रामचंद्र प्रसाद, दिनेश झा, जगर्नाथ शाह, अरविंद प्रांशुका, भास्कर, निखिल भास्कर, सत्यनारायण भगत शिवशंकर भगत, रामचंद्र भगत, सिंघेश्वर महतो, बम झा, नाथन राम, गजो राम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है