मधेपुरा.
एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों को लेकर दिये गये विवादित बयान के खिलाफ रविवार को भूपेंद्र चौक पर राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ. इसमें राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री एवं मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य में अफसरशाही सिर चढ़कर बोल रही है. हर रोज हत्या का ग्राफ बढ़ रहा है. जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. अपराधी बेलगाम हैं, अब तो अस्पतालों में घुसकर गोलीबारी हो रही है और सरकार मुकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनके खिलाफ दिये गये बयान से पूरे बिहार में आक्रोश है. यह बयान किसानों के सम्मान को आहत पहुंचाने वाला है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह कैनेडी ने की. उन्होंने नीतीश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुये कहा कि राज्य सरकार किसानों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. अब जनता समय आने पर इसका जवाब अपने वोटो से देगी. प्रदर्शन में राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती, कौशल किशोर यादव,आलोक मुन्ना,मनोज यादव, राजनंदन यादव, गोपाल यादव, लाल मोहम्मद, सुरेंद्र यादव, रितेश कुमार, विद्यानंद यादव, अलाउद्दीन, संजय कुमार यादव, अशोक कुमार, संजय भारती, रितेश कुमार, अभिषेक पिंटू, सतेंद्र यादव, कृष्ण नंदन कुमार, चंदन कुमार, विभाष कुमार, आशीष कुमार, पिन्टू यादव, किसु कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है