मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर 23 मई से बीसीए के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम पहुंचे. अनुपम ने अनशनकारी छात्रों से बात की और विश्वविद्यालय प्रशासन से उन लोगों की मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की. अनुपम ने कहा कि बीसीए के छात्रों की सामान्य को बीएनएमयू प्रशासन सुलझा नहीं पा रही है. विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्रों की मांग को नहीं सुन रहे हैं. छात्र जब मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से विश्वविद्यालय परिसर में बने धरना स्थल पर जा रहे थे तो वहां उनका प्रवेश की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि यह अलोकतांत्रिक रवैया है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की आवाज को दबा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास भी यह बात रखी जायेगी. वहीं राज्यपाल से भी मुलाकात कर विश्वविद्यालय की इन समस्याओं से अवगत करायेंगे. उन्होंने कहा कि हम कुलपति से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द वह इन छात्रों की समस्या का समाधान करें. मालूम हो कि 23 मई से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, आलोक कुमार उर्फ रौनक एवं सानू कुमार विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर सड़क किनारे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है