आलमनगर. नगर पंचायत स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी पर पूजा के लिए भीड़ उमड़ी पड़ी. सोमवार की अहले सुबह से महादेवपुर घाट से कांवरियों ने गंगाजल भर बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर पहुंचकर जलाभिषेक किया. वही बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर के अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में भी पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वही मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो सके इसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्य साधु शरण बाबा, मनोज मेहता, वेदानंद झा, ग्रामीण निर्भय कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, रंजन सिंह, पंकज सिंह, उपेंद्र पंडित इंदल मिस्त्री आदि ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, शरबत, नींबू पानी की इंतजाम किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है